janjankikhabar

अखिल भारतीय छात्र पर्यावरण संसद नागपुर 2024



कृषि विश्वविद्यालय (शुएट्स) नैनी प्रयागराज बीएससी (हॉनर्स) फॉरेस्ट्री सेकंड ईयर, कॉलेज आफ फॉरेस्ट्री की छात्रा आनंदिता शिवाली देश भर के विश्वविद्यालय में से 50,000 छात्र-छात्राओं का कार्यशाला/प्रतियोगिता के पश्चात 150 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया जिसमें (Shuats) की छात्रा ने अंतिम 150 में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त करते हुए *प्रयागराज के गौरव (सम्मान) को बढ़ाया । इस सफलता पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय संयोजक कृष्णमोहन जी ने प्रयागराज के सहयोगियों के साथ इस छात्रा को *दिनांक 8/3/2024 को* सम्मानित किया जिसमें विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी पर्यावरण डॉ हर्ष पालीवाल, डॉ अभिषेक जेम्स- एसोसिएट डीन, फॉरेस्ट्री महाविद्यालय, आर.पी.शुक्ला, डा.अमित पांडे, शासकीय अधिवक्ता संतोष कुमार राय जी आदि उपस्थित रहे।।
कृष्णमोहन
प्रांत संयोजक
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत


Exit mobile version