janjankikhabar

69000 शिक्षकों से बैकों द्वारा लोन वसूली का दबाव


ब्रेकिंग न्यूज़

बांदा

69 हजार शिक्षक अब नई तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं।

हाई कोर्ट से आदेश आते ही बैंक वसूली के लिए सक्रिय हो गए हैं। ओडी लिमिट, लोन आदि पर बैंक रोक लगा रहे हैं। वसूली का दबाव अलग से है।

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद लोन रिकवरी को लेकर बैंक सक्रिय हो गए हैं।

बांदा में लोन रिकवरी को लेकर बैंक ने दिए निर्देश।

सहायक शिक्षकों को जिस बैंक ने लोन दिया था अब उसने इसकी रिकवरी का निर्देश जारी किया है।

बांदा में कोऑपरेटिव बैंक के सचिव ने बैंक को पत्र लिखा है।

शिक्षकों से वसूली करने और जब तक मामला फाइनल न हो जाए तब तक कोई भुगतान नहीं किए जाने के आदेश दिए गएहैं।

जब तक स्थिति स्पष्ट न हो तब तक कोई भी लोन का भुगतान नहीं करें। ऐसे आदेश बैंक की तरफ से दिए गए हैं।

जगदीश चंद्रा, सचिव कॉपरेटिव बैंक बांदा ने पत्र भेजकर सभी शाखाओं को सूचित किया है…


Exit mobile version