1990 बैच के #IAS दीपक कुमार यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह बनाए गए। दीपक कुमार के पास पहले से ही वित्त जैसा महत्वपूर्ण विभाग है। संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ सूचना विभाग के प्रमुख सचिव बने रहेंगे।
दीपक कुमार और DGP #IPS प्रशांत कुमार एक ही बैच के अफ़सर हैं। दीपक कुमार के पास के इसके पहले प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा का भी पदभार था।