पीएम-सीएम पर अभद्र रील बनाने वाला गिरफ्तार
जौनपुर।मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के ऊपर अभद्र रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले अभियुक्त को जिले के थाना शाहगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ट्विटर के माध्यम से जनपदीय सोशल मीडिया सेल को शिकायत प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा इंस्ट्राग्राम पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के ऊपर गलत तरीके से रील बना कर पोस्ट किया जा रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया, जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
थाना साइबर क्राइम की मदद से इंस्ट्राग्राम की आईडी की जानकारी की गयी तो पोस्टकर्ता थाना शाहगंज अन्तर्गत का पाया गया। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया, जिसपर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पोस्टकर्ता अभियुक्त गौरव यादव पुत्र रामअशीष यादव निवासी अरगुपुरकला थाना शाहगंज जौनपुर को क्षेत्र के बीबीगंज बाजार से गिरफ्तार किया गया।