*प्लास्टिक बंधन प्रकृति वंदन अभियान
*
22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में दीनदयाल नगर (चंदौली ) के व्यवस्था प्रमुख श्रीमान सुमित जी द्वारा विगत 1वर्ष में प्लास्टिक बंधन प्रकृति वंदन अभियान के अंतर्गत संकल्प लिया था कि जीवन के लिए जरूरी पंचतत्व की शुद्धता के लिए प्लास्टिक को जमीन में जाने नहीं देंगे ईको ब्रिक्स बनाएंगे पर्यावरण बचाएंगे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बनाएंगे । इसी संकल्प के साथ उन्होंने विगत एक वर्ष में एक भी प्लास्टिक को जमीन में जाने नहीं दिया । उनके द्वारा किए गए इस पर्यावरण संरक्षण के कार्य के लिए सह जिला संघ चालक माननीय रामकिशोर पोद्दार जी की उपस्थिति में श्रीमान सुमित जी और उनकी अर्धांगिनी को *पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में* स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और माला देकर के सम्मानित किया गया