*बीबी ने PM मोदी-CM योगी की तारीफ की तो शौहर ने दिया तलाक, चेहरे पर फेंक दी गर्म दाल*
उत्तर प्रदेश में एक तलाक का अनोखा मामला सामने आया है, मुस्लिम महिलाओं के लिए भले ही तीन तलाक का कानून बना हो लेकिन महिलाएं तीन तलाक का अभी भी शिकार हो रही है।
ऐसा ही ताजा मामला बहराइच जिले से सामने आया है।
*योगी-मोदी की तारीफ की, शौहर ने दिया तलाक*
भगवान राम की नगरी अयोध्या में एक मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना बहुत महंगा पड़ गया. पति को पत्नी से मुंह से योगी और मोदी की तारीफ अच्छी नहीं लगी, PM मोदी-CM योगी की तारीफ सुनकर पति को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी बीवी का चेहरा जला दिया. इसके बाद उसने उसे तीन तलाक भी दे दिया।
*गर्म दाल भी फेंकी*
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मरियम नाम की महिला ने यूपी के बहराइच में पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इससे पहले, उसे पीटा भी गया था और उस पर गर्म दाल फेंकी थी.अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया और फिर तीन तलाक देकर तलाक दे दिया।