कृषि विश्वविद्यालय (शुएट्स) नैनी प्रयागराज बीएससी (हॉनर्स) फॉरेस्ट्री सेकंड ईयर, कॉलेज आफ फॉरेस्ट्री की छात्रा आनंदिता शिवाली देश भर के विश्वविद्यालय में से 50,000 छात्र-छात्राओं का कार्यशाला/प्रतियोगिता के पश्चात 150 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया जिसमें (Shuats) की छात्रा ने अंतिम 150 में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त करते हुए *प्रयागराज के गौरव (सम्मान) को बढ़ाया । इस सफलता पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय संयोजक कृष्णमोहन जी ने प्रयागराज के सहयोगियों के साथ इस छात्रा को *दिनांक 8/3/2024 को* सम्मानित किया जिसमें विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी पर्यावरण डॉ हर्ष पालीवाल, डॉ अभिषेक जेम्स- एसोसिएट डीन, फॉरेस्ट्री महाविद्यालय, आर.पी.शुक्ला, डा.अमित पांडे, शासकीय अधिवक्ता संतोष कुमार राय जी आदि उपस्थित रहे।।
कृष्णमोहन
प्रांत संयोजक
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत