जौनपुर मुफ्तीगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पसेवां ग्राम निवासी प्रीति मौर्या पुत्री श्री हरिश्चंद्र मौर्य / नीला मौर्य ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करके अपने क्षेत्र और जनपद का मान बढ़ाया है। प्रीति को 14 दिसंबर 2024 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित 104वे दीक्षांत समारोह में शैक्षिक जगत की उच्चतम उपाधि पीएचडी समाजशास्त्र विषय में प्रदान किया गया। इन्होंने अपना ग्रेजुएशन तिलकधारी महिला महाविद्यालय जौनपुर से पूर्ण किया तथा मास्टर्स की उपाधि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की। तत्पश्चात इन्होंने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा तथा जूनियर रिसर्च फैलोशिप [NET-JRF] समाजशास्त्र विषय में उत्तीर्ण किया। इन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों तथा गुरुजनों को दिया। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।